HomeUncategorizedएन ई एस में सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,सीपीआर प्रशिक्षण मानव जीवन...

एन ई एस में सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,सीपीआर प्रशिक्षण मानव जीवन रक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम: डॉ अमरेंद्र

जशपुर नगर /15 अक्टुबर 2025/ शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के संयुक्त तत्वाधान में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार “सीपीआर जागरूकता सप्ताह (13 से 17 अक्टूबर)” के अंतर्गत संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के बीच सीपीआर को एक जीवन रक्षक कौशल के रूप में प्रचारित करना था।


महाविद्यालय की रेडक्रॉस प्रभारी अंजिता कुजूर, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को हृदयाघात या आकस्मिक स्थिति में प्राथमिक उपचार के रूप में सीपीआर की जानकारी देना है, जिससे समय रहते किसी की जान बचाई जा सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र ने कहा कि सीपीआर प्रशिक्षण मानव जीवन की रक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम है। यह वह क्षण होता है जब त्वरित निर्णय जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर तय करता है। प्रत्येक छात्र-छात्रा को ऐसे जीवन रक्षक कौशल अवश्य सीखने चाहिए ताकि वे समाज में जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।


जिला रेडक्रॉस समन्वयक रूपेश पाणिग्रही ने अपने संबोधन में कहा कि —“कार्डिएक अरेस्ट या हार्ट अटैक की स्थिति में सीपीआर जैसे प्राथमिक उपचार से व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही नियमित दिनचर्या, संतुलित भोजन और व्यायाम जैसी स्वस्थ जीवनशैली अपनाना भी अत्यंत आवश्यक है।”


कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर वृत्त नारायण भगत ने छात्र-छात्राओं को डमी मॉडल की सहायता से सीपीआर की व्यावहारिक विधि का प्रशिक्षण दिया। छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक अभ्यास कर सीपीआर देने की प्रक्रिया सीखी।


स्वयंसेवक श्वेता कुशवाहा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा “मैंने आज जीवन रक्षक कौशल के रूप में सीपीआर देना सीखा है। भविष्य में आपात स्थिति में मैं इसका उपयोग कर किसी की जान बचा सकती हूँ।”


इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी कुजूर, प्राध्यापक गौतम कुमार सूर्यवंशी, लाइजिन मिंज, एवं आइलिन एक्का का सक्रिय सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस स्वयंसेवक कर्मा सन्यासी एवं श्वेता कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम की सफलता में स्वयंसेवक अशोक कुमार, पवन, एवं दिलकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular