HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को...

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए, गौ तस्करी के मामले में पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहे आरोपी इफ्तिखार आलम (उम्र 35 वर्ष, निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम) को गिरफ्तार कर लिया है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी पानी में दर्ज इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

क्या था मामला?

​मामला दिनांक 30.04.2025 का है। थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंडरीपानी कृषि कॉलेज के पास एक टाटा सुमो वाहन (क्रमांक JH08A-8765) खड़ी है, जिसमें बेरहमी से 4 गौ वंशों को रस्सी से बांधकर तस्करी के लिए भरा गया है।

  • ​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर कुनकुरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 4 गौ वंशों को सकुशल छुड़ाया और तस्करी में प्रयुक्त टाटा सुमो वाहन को जब्त कर लिया था।
  • ​वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया था, जिनमें इफ्तिखार आलम भी शामिल था, लेकिन सभी आरोपी फरार थे।

फरार आरोपी कैसे आया गिरफ्त में?

​फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी और मुखबिर तंत्रटेक्निकल टीम की मदद से पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी इफ्तिखार आलम अपने गृह ग्राम साईं टांगर टोली में छिपा हुआ है।

  • ​सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घेराबंदी की और आरोपी इफ्तिखार आलम को हिरासत में ले लिया।
  • ​पूछताछ में आरोपी इफ्तिखार आलम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि जब्त की गई टाटा सुमो वाहन उसी की है और उसने ही अपने दो फरार साथियों को तस्करी के लिए यह वाहन दी थी।
  • ​गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया है, जिनकी तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

​पुलिस ने आरोपी इफ्तिखार आलम के विरुद्ध थाना कुनकुरी में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया, “थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी इफ्तिखार आलम को, साईं टांगर टोली लोदाम से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ वंशों की तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम: मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक आदित्य साय, आरक्षक प्रदीप एक्का, दयाराम पोटाई और अवधेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular