HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: जशपुर पुलिस ने झारखंड से दबोचा फरार गौ-तस्कर, भेजा जेल...

ऑपरेशन अंकुश: जशपुर पुलिस ने झारखंड से दबोचा फरार गौ-तस्कर, भेजा जेल , मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का…..

जशपुर/छत्तीसगढ़: जशपुर पुलिस को ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जून 2025 से फरार चल रहे गौ-तस्करी के आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को पुलिस ने झारखंड के गुमला से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

क्या था पूरा मामला?
यह मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का है। 18 जून 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास एक पिकअप वाहन (JH-13G-7780) अनियंत्रित होकर पलट गया है। जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो वाहन में बड़ी बेरहमी से पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे गए 09 नग गौ-वंश बरामद हुए।

हादसे के वक्त चालक मौके से फरार हो गया था। वाहन पलटने के कारण एक गौ-वंश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उपचार के दौरान 4 अन्य की भी जान चली गई। पुलिस ने सभी मृत पशुओं का विधिवत दाह संस्कार कराया और शेष को सुरक्षित बचाया।

टेक्निकल टीम और मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान मोहम्मद फिरोज खान (निवासी: आजाद बस्ती, गुमला) के रूप में की। आरोपी लगातार अपनी पहचान छिपाकर फरार चल रहा था। SSP जशपुर ने आरोपी की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की। पुलिस की टेक्निकल टीम ने जब आरोपी की लोकेशन गुमला (झारखंड) में ट्रेस की, तो टीम ने घेराबंदी कर उसे उसके घर से हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म
आरोपी फिरोज खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने बतौली क्षेत्र से गौ-वंश खरीदे थे और उन्हें अवैध रूप से तस्करी कर गुमला ले जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पकड़े जाने के डर से वह मौके से भाग निकला था।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है:

  • छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004: धारा 4, 6, 10
  • भारतीय न्याय संहिता (BNS): धारा 325

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का बयान:
“गौ-तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ‘ऑपरेशन अंकुश’ निरंतर जारी है। पंडरापाठ पुलिस की टीम ने सराहनीय कार्य किया है।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular