HomeUncategorizedऑपरेशन अंकुश: प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने वाला आठ माह से फरार आरोपी...

ऑपरेशन अंकुश: प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने वाला आठ माह से फरार आरोपी गिरफ्तार ,कुनकुरी थाना क्षेत्र का मामला


जशपुर, 19 अगस्त 2025 – जशपुर पुलिस के ऑपरेशन अंकुश के तहत, पिछले आठ महीने से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद आमिर (27) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे उसके गृह ग्राम कुरकुंगा से पकड़ा और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।


क्या था मामला?
13 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि मकसूद आलम (35), पंजाब नेशनल बैंक, कुनकुरी के पास प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकसूद आलम को पकड़ा। उसकी तलाशी में 407 नशीली कैप्सूल जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब 29,517 रुपये थी। मकसूद आलम के पास इन कैप्सूल को बेचने से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान, मकसूद आलम ने बताया कि ये कैप्सूल उसका साथी मोहम्मद आमिर लेकर आया था और दोनों मिलकर इन्हें बेचने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ भी एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया।


फरार आरोपी ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
मोहम्मद आमिर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जशपुर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिरों और टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को 18 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद आमिर अपने गृह ग्राम कुरकुंगा, सुखबासु बस्ती में आया हुआ है। इस सूचना पर कुनकुरी थाना पुलिस की टीम ने तुरंत कुरकुंगा पहुंचकर उसके घर की घेराबंदी की और उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में मोहम्मद आमिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी। इस कार्रवाई में कुनकुरी थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, आरक्षक शिवनंदन साय और नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
16 ° C
16 °
16 °
37 %
2.5kmh
99 %
Sat
16 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular