HomeUncategorizedऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा...

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई रेड कार्यवाही, आरोपी गिरप्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए, ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत आज, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 350 किलोग्राम महुआ पास ज़ब्त कर नष्ट किया और एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

​मामला थाना कोतबा क्षेत्रांतर्गत का है, जहाँ चौकी कोतबा पुलिस और आबकारी वृत्त पत्थलगांव की टीम ने विशेष अभियान चलाकर शराब कोचियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन किया।

छापेमारी और गिरफ्तारी

​मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर, संयुक्त टीम ने कोतबा निवासी दो लोगों के घर पर रेड की। छापेमारी के दौरान, आरोपी विदेशी बंजारा (उम्र 40 वर्ष) के घर से 200 किलो महुआ पास, और आरोपिया ललिता बंजारा (उम्र 35 वर्ष) के घर से 150 किलो महुआ पास बरामद हुआ। यह महुआ पास कच्ची देशी शराब बनाने के लिए रखा गया था।

​टीम ने तत्काल कुल 350 किलो महुआ पास को ज़ब्त कर नष्टीकरण की कार्रवाई की। दोनों आरोपियों – विदेशी बंजारा और ललिता बंजारा के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(च) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

​जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, “चौकी कोतबा क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 350 किलो महुआ शराब बनाने हेतु रखी महुआ पास के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।”

​संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, आबकारी उप निरीक्षक वाई. के शुक्ला और उनकी टीम, तथा चौकी कोतबा से सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस व आरक्षक बूटा सिंह शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular