HomeUncategorizedऑपरेशन आघात:  प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS  के साथ पकड़े गए...

ऑपरेशन आघात:  प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPASMO PROXYVON PIUS  के साथ पकड़े गए दो आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा जेल


पत्थलगांव, जशपुर: जशपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PLUS कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटी की डिक्की में कैप्सूल छिपाकर ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।


जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 पत्ते में कुल 720 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल और घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी (क्रमांक CG 13- AS -4048) जब्त की है। जब्त नशीली कैप्सूल की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गई है।


कैसे पकड़े गए आरोपी?
पत्थलगांव पुलिस को दिनांक 06.10.2025 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि राशिद अली और लक्की अंसारी नामक दो व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल लेकर तिलडेगा चौक पत्थलगांव के पास बिक्री के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना पत्थलगांव पुलिस की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राशिद अली (उम्र 22 वर्ष, निवासी बिलाई टांगर) और लक्की अंसारी (उम्र 21 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, दोनों थाना पत्थलगांव) बताया।


तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से प्लास्टिक की थैली में छिपाकर रखे गए 720 नग नशीली कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी कैप्सूल रखने या बेचने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कैप्सूल का औषधि निरीक्षक से परीक्षण कराया गया, जिन्होंने इसे प्रतिबंधित और नशीला बताया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


दर्ज हुआ NDPS एक्ट के तहत मामला
गिरफ्तार आरोपी राशिद अली और लक्की अंसारी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में एन डी पी एस एक्ट की धारा 22(ग), 27(ए) और 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक कृपा दान लकड़ा, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, आलोक मिंज और वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular