HomeUncategorizedकलयुगी बेटे ने की,अपनी ही मां की टांगी से मारकर हत्या, पुलिस...

कलयुगी बेटे ने की,अपनी ही मां की टांगी से मारकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल….


जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी मां की टांगी से मारकर हत्या कर दी। घटना तुमला थाना क्षेत्र के फरदबहार गांव की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है


मिली जानकारी के अनुसार, फरसाबहार थाना क्षेत्र के गौरीघाट गांव के रहने वाले कमल राम (25) अपनी मां दशमती बाई के साथ फरदबहार गांव में अपने मामा सुबरन राम के घर मेहमान बनकर आए थे। 6 अगस्त, 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे, जब सभी आराम कर रहे थे, तभी कमल राम और उसकी मां के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि कमल राम ने गुस्से में आकर आंगन में रखी टांगी उठा ली और अपनी मां दशमती बाई के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। अपनी बहन और भांजे के झगड़े की आवाज सुनकर जब सुबरन राम कमरे से बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि कमल राम अपनी मां पर टांगी से हमला कर रहा है। सुबरन राम के चिल्लाने पर आरोपी टांगी छोड़कर मौके से फरार हो गया।


सुबरन राम ने जब पास जाकर देखा, तो उनकी बहन दशमती बाई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत तुमला थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी कमल राम को हिरासत में ले लिया।


पूछताछ में कमल राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी भी बरामद कर ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी कमल राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक हीरा लाल यादव और नगर सैनिक बेनुधर बारीक व देवनन्दन राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular