HomeUncategorizedकलयुगी बेटे ने की अपनी ही पिता की, पत्थर से मार...

कलयुगी बेटे ने की अपनी ही पिता की, पत्थर से मार कर  हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


जशपुर,नगर : जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आगडीह में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय बेटे ने अपने ही पिता की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, यह घटना 17 सितंबर 2025 की है। मृतक बंधु राम और उनके बेटे दीपक राम के बीच अक्सर पारिवारिक मुद्दों को लेकर विवाद होता रहता था। दीपक राम को काम न करने के लिए उनके पिता अक्सर डांटते थे, जिससे दोनों के बीच झगड़े होते थे।
17 सितंबर की रात भी इसी बात पर पिता-पुत्र में बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर दीपक ने पास पड़े एक पत्थर से अपने पिता के सिर, नाक और कनपटी पर हमला कर दिया। हमले में बंधु राम की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ के दौरान, आरोपी दीपक राम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि अपने पिता की डांट से परेशान होकर उसने गुस्से में यह कदम उठाया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है।


पुलिस ने आरोपी दीपक राम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की जांच जारी है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular