HomeUncategorizedकलेक्टर व्यास ने लिया बगीचा के विकास कार्यों का जायजा: जनसुविधा, स्वास्थ्य...

कलेक्टर व्यास ने लिया बगीचा के विकास कार्यों का जायजा: जनसुविधा, स्वास्थ्य और खेल अवसंरचना में तेज़ी लाने के निर्देश।

मुख्य बातें:

इंडोर स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मंगल भवन के निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश।अटल परिसर के सौंदर्यीकरण पर बल, ‘वॉर्म लाइट’ और रंग-रोगन के काम पूरे करने को कहा।

जशपुरनगर, 6 नवम्बर 2025/कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पंचायत बगीचा में नागरिक सुविधाओं, खेल और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

🏟️ इनडोर स्टेडियम बनेगा खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र:

कलेक्टर व्यास ने निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का अवलोकन किया, जहाँ दो बैडमिंटन वुडन कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने पर्याप्त पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सहजता से हो सके। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम जिले के युवाओं को अभ्यास और प्रशिक्षण का सशक्त केंद्र प्रदान करेगा, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित होंगे। स्टेडियम की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

🏥 स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मिल रही मजबूती:

कलेक्टर ने बगीचा में 30 बिस्तर वाले निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन काउंटर, ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष और माइनर ओटी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा की और निर्देश दिए कि छत की वॉटरप्रूफिंग, पाइपलाइन व्यवस्था, टंकी फिटिंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के कार्य तेजी से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बगीचा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा केंद्र बनेगा।

🎊 दो मंगल भवनों से सामाजिक कार्यक्रमों को मिलेगा नया आयाम:इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने दो निर्माणाधीन मंगल भवनों का निरीक्षण किया, जिनमें से एक भवन लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा 99 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बनाया जा रहा है। उन्होंने श्रमबल बढ़ाकर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए ताकि आम नागरिकों को विवाह और सामाजिक आयोजनों के लिए शीघ्र बेहतर स्थान उपलब्ध हो सके।

✨ अटल परिसर का सौंदर्यीकरण:

कलेक्टर व्यास ने अटल परिसर में सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए पेड़ों में वॉर्म लाइट लगाने, बाउंड्रीवाल में रंग-रोगन पूर्ण करने और परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बगीचा प्रभात सिड्डाम, एसडीएम प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ विनोद सिंह, निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित निर्माण एजेंसी के कर्मीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर व्यास ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हों।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular