HomeUncategorized​किस्त भरने के बहाने महिला समूह से लाखों की ठगी, पुलिस ने...

​किस्त भरने के बहाने महिला समूह से लाखों की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, मामला बगीचा थाना क्षेत्र का…..


जशपुर, 16 सितंबर, 2025 – जशपुर पुलिस ने अपने “ऑपरेशन अंकुश” के तहत ठगी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे एक महिला सहित तीन आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी एक महिला समूह के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी में शामिल थे। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


क्या था पूरा मामला?
यह मामला 2020 का है, जब बगीचा थाना क्षेत्र के विमड़ा गांव में एक महिला समूह को आरोपियों ने ठगी का शिकार बनाया। आरोपियों ने महिला समूह को बताया कि वे भारत फाइनेंस कंपनी से 3 लाख 80 हजार 500 रुपए का लोन ले लें। उन्होंने वादा किया था कि वे खुद ही इस लोन की किस्त चुकाएंगे और बदले में समूह को 5,000 रुपए का अतिरिक्त लाभ भी देंगे।
शुरुआत में आरोपियों ने कुछ किस्तों का भुगतान किया, जिससे महिलाओं को उन पर भरोसा हो गया। लेकिन, बाद में उन्होंने किस्त देना बंद कर दिया और सारी रकम हड़प ली। जब फाइनेंस कंपनी ने किस्त जमा न होने पर महिला समूह को नोटिस भेजना शुरू किया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ


पुलिस की कार्रवाई
महिला समूह ने इस मामले की शिकायत जशपुर कलेक्टर कार्यालय में की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना बगीचा में जांच शुरू हुई। जांच में पुलिस को पता चला कि इस ठगी में कुल पांच आरोपी शामिल थे। पुलिस ने पहले ही एक आरोपी जगत राम सारथी उर्फ जगत नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बाकी आरोपी, राजेश कुमार गुप्ता, गीता देवी और अयोध्या प्रसाद गुप्ता, घटना के बाद से फरार थे। “ऑपरेशन अंकुश” के तहत पुलिस इनकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। मुखबिर और तकनीकी टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि ये तीनों आरोपी सरगुजा जिले के दरीमा गांव में अपने घर पर हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, बगीचा थाना से एक टीम अंबिकापुर भेजी गई, जिसने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।


आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य आशय) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में एक और आरोपी लोकेश नायक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन अंकुश” पुराने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जारी रहेगा।
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही और नगर सैनिक कृष्णा दिवाकर की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular