HomeUncategorizedछठ पर्व पूर्व बाकी नदी घाट पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान...

छठ पर्व पूर्व बाकी नदी घाट पर एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान संपन्न, डॉ अमरेंद्र ने कहा -स्वच्छता से ही श्रद्धा का वास्तविक स्वरूप निखरता

जशपुर नगर / 24 अक्टुबर 2025 :शासकीय रामभद्र राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज बाकी नदी स्थित छठ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान आगामी छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


स्वयंसेवकों ने घाट की साफ-सफाई करते हुए जमी हुई मिट्टी को हटाया, पॉलिथीन एवं प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसका उचित निपटान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि – “छठ पर्व प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आस्था एवं संवेदनशीलता का प्रतीक है। स्वच्छता से ही श्रद्धा का वास्तविक स्वरूप निखरता है, अतः ऐसे अभियान समाज में पर्यावरणीय चेतना और जनजागरूकता लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”


नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने भी इस अभियान में सम्मिलित होकर कहा कि – “राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों के संयुक्त प्रयास से छठ घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है। यह जनसहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है।”


महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रवीणचंद्र सतपति ने स्वयंसेवकों के साथ श्रमदान करते हुए कहा कि – “ऐसे कार्यों से छात्रों में समाज के प्रति दायित्वबोध, अनुशासन और सेवा भावना का विकास होता है।”


कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में हुआ।
स्वयंसेवक भानू यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि – “स्वच्छता अभियान में भाग लेकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई। यह न केवल श्रमदान का अवसर था, बल्कि हमारी संस्कृति से जुड़ने का भी एक माध्यम बना।”

इस स्वच्छता अभियान में एन.एस.एस. के स्वयंसेवक — कर्मा सन्यासी, गौतम यादव, पुष्पेंद्र, दिनेश, भानु यादव, आकाश मिंज, अनीशा, चंद्रलेखा, कोमल तथा गोविंद राम — ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने श्रमदान से घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular