HomeUncategorizedजनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ मनाई...

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ मनाई दीपावली पर्व,खुशियों के इस महापर्व पर अपने बीच पा कर खिल उठते हैं क्षेत्र के बच्चों के चेहरे

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के द्वारा मनाई गई दीपावली पर्व का वीडियो सोशल मीडिया में बीते दिन से सुर्खियां बटोर रही है।श्री गुप्ता लगातार 8-9 वर्षों से दीपावली के दिन ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर वहां के बच्चों को मिठाई, फटाखे बांट कर अपनी दीपावली मनाते हैं।इस वर्ष भी दीपावली पर श्री गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को चॉकलेट, फ़टाखें बांट कर खुद भी खुशियां मनाया और ग्रामीण बच्चों को भी खुशियां बांटी जिससे बच्चों के चेहरे भी खुशियों से खिल उठे जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में जनपद सदस्य श्री गुप्ता खुद भी बच्चों के साथ फुलझड़ी और चकरी जैसे फटाखे जला कर बच्चों के साथ नाचते दिख रहे हैं।

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने बताया कि दीपावली पर्व सनातन धर्म का महापर्व के रूप में विश्व भर में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।दीपावली पर्व पर सभी लोग खुशियां मनाते हैं,मैं भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ हर वर्ष मिठाई-फटाखे बांट कर खुशियां मनाता हूं जिससे मुझे काफी खुशी मिलता है खुड़िया क्षेत्र के बच्चे भगवान स्वरूप हैं और दीपावली पर्व पर जब इनके चेहरे में खुशी दिखता है तो मुझे भी खुशियां मिलती है।

आपको बता दें कि जनपद सदस्य राकेश गुप्ता जशपुर जिले के खुड़िया पाठ क्षेत्र के जाने माने युवा नेता हैं जो आए दिन आम जनता के बीच समाज सेवा कार्य करके क्षेत्रीय जनता के चहेते युवा नेता बन चुके हैं। बीडीसी राकेश गुप्ता लगातार 10 वर्षों से पूरे क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के पिता राजू गुप्ता भी पाठ क्षेत्र के राजनीति में अहम भूमिका पर होते थे जो भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने नेता के रूप में आज भी जाने जाते हैं वर्तमान में राजू गुप्ता जनजाति सुरक्षा मंच के ब्लाक संरक्षक हैं। जनपद सदस्य राकेश गुप्ता भी अपने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और यही कारण है की ग्रामीण क्षेत्र के जनता इन्हें चुनावों में भी काफी तबज्जों देती है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular