HomeUncategorizedजशपुरवासियों के लिए खुशखबरी: कलेक्टरेट परिसर में जशपुर टी बार नया स्वरूप...

जशपुरवासियों के लिए खुशखबरी: कलेक्टरेट परिसर में जशपुर टी बार नया स्वरूप में शुरू

होटल में चाय-नाश्ते के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन की है उत्तम व्यवस्था

जशपुर: जशपुरवासियों और विशेषकर कलेक्टर कार्यालय आने-जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। कलेक्टरेट परिसर में जशपुर टी बार नाम से होटल का नया स्वरूप आज से अपनी सेवाएँ शुरू कर चुका है। होटल में आने वाले ग्राहकों के लिए चाय की गरमागरम चुस्कियों के साथ स्वादिष्ट नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन की उत्तम सुविधा भी उपलब्ध है। होटल का शुभारंभ आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने किया। इस अवसर पर श्री मनिजर राम, श्री सोनू पाण्डेय, श्री अमित साय, श्री संतोष ओहदार सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

होटल प्रबंधन श्री आकाश कंसारी और श्री अनूप नगेशिया ने बताया कि जशपुर टी बार में ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। यहाँ पर चाय-नाश्ते के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। होटल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि होटल में आने वाले ग्राहक संतुष्ट होकर लौटेंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular