HomeUncategorizedजशपुर कलेक्टर रोहित व्यास का कड़ा रुख: सड़क गुणवत्ता से कोई समझौता...

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास का कड़ा रुख: सड़क गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जशपुर, 30 जुलाई 2025: कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से सड़क निर्माण की गुणवत्ता, एंटी-रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता और किसानों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।कलेक्टर श्री व्यास ने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यानस्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी-रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मरीज आने पर तत्काल इंजेक्शन लगाया जाए और इस संबंध में किसी भी शिकायत पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।पीएम जनमन योजना और कृषि क्षेत्र में भी सक्रियताकलेक्टर श्री व्यास ने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में पूल, पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र और आश्रम छात्रावासों के निर्माण कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मांगे गए प्रस्तावों के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों से जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा।

कृषि अधिकारी को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सोसायटी के माध्यम से सभी किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कृषि अधिकारी को स्वयं फील्ड विजिट कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन और कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular