HomeUncategorizedजशपुर के सुलेशा में नक्सली धमकी: पूर्व उपसरपंच को PLFI ने...

जशपुर के सुलेशा में नक्सली धमकी: पूर्व उपसरपंच को PLFI ने दी जान से मारने की धामकी, घर पर चिपकाया पर्चा, कहा- राजनीति मत करो


जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर नक्सली धमकी का मामला सामने आया है। यहां के सुलेसा गांव के पूर्व उपसरपंच सल्लु राजवाड़े के घर पर एक धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया है। यह पर्चा PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) माओवादी संगठन के नाम से है, जिसमें पूर्व उपसरपंच को नक्सल संगठन के खिलाफ राजनीति करने पर जान-माल के नुकसान की धमकी दी गई है।


पर्चे में चेतावनी:
पूर्व उपसरपंच के घर चस्पा किए गए इस पर्चे में स्पष्ट चेतावनी दी गई है। पर्चे में लिखा है, “आप हमारे आदमी के साथ ज्यादा राजनीति कर काम में बाधा डाल रहे हैं। पहले भी आपने हमारे काम में बाधा डाला था, जिसे नक्सल संगठन ने नजर-अंदाज कर दिया था। लेकिन अब फिर से आप राजनीति कर हमारे काम के बीच में आ रहे हैं। अगर आपने अगली बार ऐसा किया, तो आप पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आपको जान-माल की हानि होगी।”


पुलिस ने पर्चा किया जब्त, जांच शुरू:
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक (SP) शशिमोहन सिंह ने इस संबंध में बताया कि नक्सल पर्चे की सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सली पर्चा जब्त कर लिया है।


एसपी सिंह ने यह भी कहा कि जशपुर जिले को साल 2018 से ही नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और वर्तमान में यहां नक्सल मूवमेंट भी नहीं है। हालांकि, चूंकि यह पर्चा एक नक्सल संगठन के नाम से मिला है, इसलिए पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनशीलता से मामले की आगे की जांच कर रही है। इसके अलावा, एसपी ने यह भी कहा कि कई बार व्यक्तिगत रंजिशों के चलते भी ऐसे कृत्य किए जाते हैं, इसलिए पुलिस उस कोण से भी मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular