HomeUncategorizedजशपुर: गणतंत्र दिवस परेड में NES कॉलेज के NCC कैडेट्स का जलवा,...

जशपुर: गणतंत्र दिवस परेड में NES कॉलेज के NCC कैडेट्स का जलवा, हासिल किया प्रथम स्थान


जशपुर नगर | 26 जनवरी, 2026
जशपुर नगर के रंजीता स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शासकीय राम भजन राय एनईएस (NES) स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट में कॉलेज की सीनियर डिवीजन (एसडी/एसडब्ल्यू) की टुकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।


अनुशासन और नेतृत्व का संगम
यह गौरवपूर्ण उपलब्धि एनसीसी अधिकारी कैप्टन ए.आर. पैंकरा के कुशल मार्गदर्शन और प्लाटून कमांडर सौरभ सिंह के प्रभावी नेतृत्व में हासिल हुई। परेड के दौरान कैडेट्स के बीच तालमेल और अनुशासन ने वहां मौजूद निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इन कैडेट्स ने बढ़ाया मान
मार्च पास्ट की इस विजेता टीम में सौरभ सिंह के साथ रोहित राम, अभिषेक सिंह, नैमिष यादव, विनीता बाई, तारिणी यादव, खुशबू भारती, रवि नायक, शिवम शुक्ला, आशुतोष भगत, आसियान राम, शम्मी अंसारी, संजय यादव, कुशल यादव, समीर भगत, ललिता बाई, अफसाना कुजूर, रिया भगत और महकमाली सहित अन्य कैडेट्स ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
प्राचार्य और स्टॉफ ने दी बधाई।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र ने कैडेट्स की पीठ थपथपाते हुए कहा

“एनसीसी न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि छात्रों में राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। यह जीत कैडेट्स के कड़े परिश्रम का परिणाम है।”

इस अवसर पर प्रो. डी.आर. राठिया, डॉ. सरिता निकुंज, डॉ. ए.के. श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि से पूरे जिले के शैक्षणिक जगत में हर्ष का माहौल है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular