HomeUncategorizedजशपुर: जतरा मेला के ठेके ने बनाया रिकॉर्ड, 40 लाख 2 हजार...

जशपुर: जतरा मेला के ठेके ने बनाया रिकॉर्ड, 40 लाख 2 हजार की उच्चतम बोली के साथ आसित राम को मिला जिम्मा,साथ ही इतने लाख इन्हें देने होने…

जशपुर नगर। जशपुर नगर पालिका के सभाकक्ष में आज आगामी जतरा मेला के आयोजन हेतु ठेका प्रक्रिया (टेंडर) संपन्न हुई। इस वर्ष मेले के ठेके ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आसित राम ने सर्वाधिक 40 लाख 2 हजार रुपये की बोली लगाकर मेले का ठेका अपने नाम किया।अब तक की सबसे बड़ी बोलीनगर पालिका प्रशासन के अनुसार, जतरा मेला के इतिहास में यह अब तक की सबसे अधिक बोली है।

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ठेके की राशि में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जो मेले की बढ़ती लोकप्रियता और व्यापारिक महत्व को दर्शाता है।गौशाला समिति को देने होंगे 9 लाख रुपये नगर पालिका को दी जाने वाली ठेका राशि के अतिरिक्त, सफल ठेकेदार को 9 लाख रुपये की राशि पृथक से गौशाला समिति को भी भुगतान करनी होगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए गौशाला समिति के अध्यक्ष अभय सोनी ने स्पष्ट किया कि परंपरा और निर्धारित नियमों के अनुसार 9 लाख रुपये की राशि गौशाला समिति द्वारा ली जाएगी।

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस वर्ष की कुल ठेका राशि अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुँच गई है।

मुख्य बिंदु:सफल बोलीदाता: आसित राम नगर पालिका टेंडर राशि: 40 लाख 2 हजार रुपये, इसके अलावा गौ शाला समिति को 9 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे यानी कुल 49 लाख 2 हजार रूपये मेला ठेकेदार को देने होंगे ।

गौशाला समिति का हिस्सा: 9 लाख रुपये

विशेषता: जतरा मेला के इतिहास की सबसे महंगी नीलामी।जतरा मेला जशपुर की संस्कृति और व्यापार का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, और इस बार रिकॉर्ड बोली लगने से नगर पालिका के राजस्व में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular