HomeUncategorizedजशपुर तहसीलदार की बड़ी कारवाई, दो ट्रक अवैध धान किए जप्त, तस्करों...

जशपुर तहसीलदार की बड़ी कारवाई, दो ट्रक अवैध धान किए जप्त, तस्करों में हड़कंप…

लोदाम18 नवंबर, बृजेश सिंह की रिपोर्ट : छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान की तस्करी और खपाने में लगे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में, जशपुर की तेज तर्रार तहसीलदार जयश्री पाथे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें झारखंड की ओर से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे दो ट्रक अवैध धान को जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर तहसीलदार जयश्री पाथे अपनी टीम के साथ सक्रिय हुईं। लोदाम क्षेत्र में नाकेबंदी और जांच के दौरान दो ट्रकों को रोका गया, जिनमें भारी मात्रा में धान लोड था।झारखंड से हो रही थी तस्करी जांच में यह खुलासा हुआ कि दोनों ट्रकों में भरा धान पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। आशंका है कि ये धान समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों में खपाने की तैयारी थी, जिससे सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए मुनाफा कमाया जा सके।

तहसीलदार की टीम ने तत्काल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।व्यापारियों और तस्करों में हड़कंपइस त्वरित और बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में धान तस्करों और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने यह साफ संदेश दिया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जशपुर प्रशासन की यह सख्ती, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान की आवक को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular