HomeUncategorizedजशपुर: दुलदुला में अपराजिता महिला संघ द्वारा आयोजित हुआ विशाल 'वित्तीय साक्षरता...

जशपुर: दुलदुला में अपराजिता महिला संघ द्वारा आयोजित हुआ विशाल ‘वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर’, महिलाओं को मिली सरकारी योजनाओं और साइबर सुरक्षा की जानकारीस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आदेशानुसार CFL सेंटर दुलदुला ने SHG महिलाओं के लिए किया जागरूकता कैंप का सफल आयोजन

दुलदुला (जशपुर)
दिनांक 13 नवंबर 2025 को जनपद पंचायत दुलढुला, जिला जशपुर में अपराजिता महिला संघ द्वारा संचालित CFL सेंटर दुलदुला के माध्यम से एक महत्वपूर्ण Financial Inclusion Literacy Camp (वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर) का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन स्पॉन्सर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के आदेशानुसार किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।


गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से SHG (स्वयं सहायता समूह) की महिलाओं के साथ आयोजित किया गया। शिविर में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें RSETI डायरेक्टर जशपुर, SBI FLC प्रतिनिधि, SBI दुलढुला के शाखा प्रबंधक (BM), जनपद पंचायत दुलढुला से BPM, तथा RSETI के फैकल्टी सदस्य शामिल थे।
अपराजिता महिला संघ की ओर से आनन्द गुप्ता (RC), BC रूपेश यादव, और ऑफिस असिस्टेंट अनुपमा भगत ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।


वित्तीय सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा
इस अवसर पर, अतिथियों द्वारा वित्तीय साक्षरता और समावेशन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर उपस्थित महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई। चर्चा के मुख्य बिंदु थे:

  • बचत का महत्व और नियमित बचत की आदतें।
  • घरेलू बजट प्रबंधन और खर्चों पर नियंत्रण।
  • सरकारी ऋण योजनाएँ: जैसे मुद्रा लोन, स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) आदि के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देना।
  • साइबर क्राइम से बचाव के उपाय और सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार।
    🛡️ बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर जागरूकता
    शिविर में उपस्थित महिलाओं को ऑडियो-वीडियो माध्यम का उपयोग करके विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और बैंकिंग प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया गया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
  • RE-KYC (री-केवाईसी) प्रक्रिया।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)।
  • अटल पेंशन योजना (APY) के लाभ।
  • नॉमिनेशन प्रक्रिया का महत्व।

  • औपचारिक वित्तीय सेवाओं से जोड़ने की पहल
    कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग उत्पादों और सरकारी योजनाओं से जोड़ना था, ताकि वे औपचारिक वित्तीय सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनाने और देश के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular