HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन अंकुश’: नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गोवा...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन अंकुश’: नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गोवा से गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल



जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, जशपुर पुलिस का विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ लगातार सक्रिय है, जिसके तहत फरार आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में, जशपुर पुलिस को दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गोवा राज्य से पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।


यह मामला थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत का है। दिनांक 06.10.2025 को पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को मासिक धर्म नहीं आ रहा था। पूछताछ करने पर पता चला कि गांव के ही मिलराम तिर्की (उम्र 52 वर्ष) ने जंगल में बकरी चराने के दौरान उनकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था। लोक-लाज के भय से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई थी और उसके गर्भवती होने पर परिवार को इस घटना के बारे में पता चला।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, तत्काल थाना बागबहार में आरोपी मिलराम तिर्की के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64 (1) व 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और जांच शुरू की गई। आरोपी मिलराम तिर्की घटना दिनांक से ही फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।


पुलिस की टेक्निकल टीम और सक्रिय मुखबिर तंत्र की मदद से पता चला कि फरार आरोपी गोवा राज्य के थाना फातोड़ा क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर गोवा रवाना किया। टीम ने थाना फातोड़ा क्षेत्र के मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लिया। वह रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था।


पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिलराम तिर्की ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक नारायण साहू, आरक्षक पवन पैंकरा, अभय खेस व घनश्याम प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, “नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस गोवा से ढूंढ कर लाई है। महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, और ‘ऑपरेशन अंकुश’ निरंतर जारी रहेगा!!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
9.8 ° C
9.8 °
9.8 °
44 %
2.5kmh
56 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular