HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का 'ऑपरेशन अंकुश' जारी: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी बागे...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन अंकुश’ जारी: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू गिरफ्तार


जशपुर, दिनांक 29 जुलाई 2025 – जशपुर पुलिस ने अपने “ऑपरेशन अंकुश” के तहत, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए एक और आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को सीतापुर से धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ चोरी के पांच मामलों में स्थायी वारंट भी जारी थे।


बागे अकरम उर्फ गुड्डू, उम्र 23 वर्ष, निवासी पेंट खालपारा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा (छ.ग.), पर पत्थलगांव थाना में मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। उसे पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई थीं।


यह घटना 17 मार्च 2025 को हुई थी, जब आरोपी बागे अकरम को जिला जेल जशपुर से अंबिकापुर न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान, वह अंबिकापुर बस स्टैंड से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके फरार होने के संबंध में अंबिकापुर थाने में बी.एन.एस. की धारा 262 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर, जशपुर पुलिस लगातार फरार आरोपी बागे अकरम की तलाश कर रही थी। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और तकनीकी टीम की भी मदद ली। आरोपी बैकुंठपुर और सरगुजा जिलों में जगह बदल-बदल कर रह रहा था। 28 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीतापुर क्षेत्र में देखा गया है। जशपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीतापुर जाकर एक यात्री बस से आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामलों का संक्षिप्त विवरण:

  • 10 जनवरी 2024: पत्थलगांव निवासी प्रार्थी नेहल अग्रवाल की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG14MR5874) बस स्टैंड पत्थलगांव से चोरी हुई। इस पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 07/2024, धारा 379 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया।
  • 28 फरवरी 2024: ग्राम बुलडेगा, थाना बागबहार, जिला जशपुर निवासी प्रार्थी छतर साय चौहान की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG13AF8179) पत्थलगांव स्थित उनके किराए के कमरे के सामने से चोरी हुई। इसी दिन प्रार्थी कलेप खलखो की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG14MG0194) भी नंदन झरिया से चोरी हुई।
  • 29 फरवरी 2024: कोयला फैक्ट्री गली पत्थलगांव निवासी शिव कुमार यादव की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (CG14MK1166) रोड किनारे से चोरी हुई।
  • 01 मार्च 2024: पतरापाली थाना पत्थलगांव निवासी प्रार्थी सहदेव एक्का की पल्सर मोटरसाइकिल (CG14MK0717) सड़क किनारे से चोरी हुई।
    उपरोक्त सभी मामलों में थाना पत्थलगांव में क्रमशः अपराध क्रमांक 50/24, 51/24, 53/24 और 56/24, धारा 379 भा.द.वि. के तहत पृथक-पृथक मामले दर्ज किए गए थे।
    विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिलसिलेवार हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को हिरासत में लिया था और उसके कब्जे से उक्त सभी चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की थीं। आरोपी को 25 मई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

  • मामले की कार्रवाई और फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक आशीषन टोप्पो और तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन अंकुश” जारी रहेगा और जशपुर पुलिस क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular