HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’: झारखंड के चार गौ-तस्कर गिरफ्तार, दो पिकअप...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’: झारखंड के चार गौ-तस्कर गिरफ्तार, दो पिकअप में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे 6 मवेशी मुक्त



जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में पुलिस ने घेराबंदी कर दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है, जिनमें अवैध रूप से झारखंड ले जाए जा रहे 6 नग गौ-वंशों को सकुशल बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने सिसई, जिला गुमला (झारखंड) निवासी चार आरोपियों साहेब अंसारी, रुस्तम अंसारी, मुकेश कुमार साहू और कार्तिक लोहारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


घटना मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रामीण रास्ते से दो संदिग्ध वाहनों में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर तत्काल ग्राम पोड़ी के पास नाकाबंदी की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप क्रमांक JH-09-AS-3683 और JH-01-N-1797 को रोका। तलाशी लेने पर पाया गया कि वाहनों के भीतर मवेशियों को रस्सियों से बेरहमी से बांधा गया था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन गौ-वंशों को जशपुर के बगीचा और कुनकुरी क्षेत्र से खरीदकर झारखंड के सिसई ले जा रहे थे। जब उनसे मवेशियों से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी कागज पेश नहीं कर सके।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। तस्करी में प्रयुक्त दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया गया है और सभी मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। इस पूरी कार्रवाई में लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे सहित उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
क्या आप इस समाचार में कुछ और जोड़ना चाहेंगे या इसे किसी खास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हिसाब से बदलना चाहेंगे?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular