HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹1.63 करोड़ की अवैध शराब तस्करी के...

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹1.63 करोड़ की अवैध शराब तस्करी के अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़, हरियाणा से मास्टरमाइंड गिरफ्तार



जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की अंतर्राज्यीय तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट पर शिकंजा कसते हुए, हरियाणा से मुख्य आरोपी कर्ण उर्फ बाबू शर्मा (38 वर्ष, निवासी थानेसर, कुरुक्षेत्र) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने उसके द्वारा तस्करी के ट्रकों में भरवाए गए डीजल के ऑनलाइन पेमेंट गेटवे को ट्रेस करके पकड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह, के निर्देश पर की गई इस ‘एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन’ के तहत, पुलिस ने सिंडिकेट के एक अहम सदस्य को धर दबोचा है, जिसके बाद इस पूरे रैकेट के और सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना है।


अब तक ₹1.63 करोड़ की 24,440 लीटर अवैध शराब ज़ब्त
जशपुर पुलिस ने फरवरी 2025 से अक्टूबर 2025 के बीच कुल चार ट्रकों को पकड़ा है, जो पंजाब और चंडीगढ़ से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बिहार ले जा रहे थे।

  • फरवरी: दुलदुला क्षेत्र से दो ट्रक (PB11- CP 2003 और UP-14DT-7849) ज़ब्त, जिसमें ₹3 करोड़ मूल्य की 11,552 लीटर शराब पकड़ी गई।
  • अगस्त और अक्टूबर: सिटी कोतवाली जशपुर से दो और ट्रक (UP12- AT 1845 और RJ 09- GE – 0124) ज़ब्त, जिसमें 12,888 लीटर शराब पकड़ी गई।
    कुल मिलाकर, पुलिस ने इन चार ट्रकों से 2734 कार्टून में कुल 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ज़ब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पहले भी पाँच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

  • ऑनलाइन पेमेंट से खुला राज
    विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्कर एक विशेष पैटर्न का उपयोग कर रहे थे, जहाँ माल से लदे ट्रक रांची, झारखंड तक लाए जाते थे। वहाँ चालक बदलकर ट्रक को आगे बिहार ले जाया जाता था। ये सिंडिकेट चेकिंग पॉइंट्स से बचने के लिए ग्रामीण रास्तों का उपयोग करता था।
    जांच के दौरान, अगस्त में पकड़े गए ट्रक (UP 12AT 1845) के चालक चिमा राम के मोबाइल डेटा की तकनीकी जांच में एक बड़ा सुराग मिला। पुलिस की टेक्निकल टीम ने पाया कि ट्रक में रास्ते में भरवाए गए डीजल का भुगतान हरियाणा से ऑनलाइन किया जा रहा था। पेमेंट गेटवे को ट्रेस करते हुए पुलिस कुरुक्षेत्र, हरियाणा निवासी कर्ण उर्फ बाबू शर्मा तक पहुँची।

  • आरोपी ने स्वीकारा अपराध
    जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा जाकर आरोपी कर्ण उर्फ बाबू शर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले हरियाणा में शराब दुकान पर सेल्समैन का काम करता था, जहाँ उसकी पहचान एक शराब तस्कर से हुई। बाद में, जब उसने ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन का काम शुरू किया, तो वही तस्कर उसे QR कोड भेजकर पेट्रोल पंपों पर डीज़ल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहता था। इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था।

  • पुलिस ने उस मुख्य संदेही तस्कर को भी चिन्हित कर लिया है, जो फिलहाल फरार है, और उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी कर्ण उर्फ बाबू शर्मा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
    एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

  • इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम:
    थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक अविनाश लकड़ा और सायबर सेल जशपुर।
    क्या आप चाहेंगे कि मैं इस रिपोर्ट को किसी विशेष फॉर्मेट (जैसे सोशल मीडिया पोस्ट) में बदल दूँ या इसमें कोई और जानकारी जोड़ूँ?
RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular