HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत तीन गुमशुदा नाबालिग...

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत तीन गुमशुदा नाबालिग बच्चियां सकुशल बरामद



जशपुर। जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में गुम हुईं तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में की गई इस त्वरित कार्रवाई से तीनों परिवारों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।


कुनकुरी थाना क्षेत्र में नाराज सहेलियों की तलाश
थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत 8 नवंबर 2025 को दो अलग-अलग गांवों के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 16 वर्षीय दो नाबालिग बेटियां, जो आपस में सहेली हैं, सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। दोनों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहे थे। यह मामला दो नाबालिग बच्चियों के गुम होने से संबंधित था, इसलिए पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर थाना कुनकुरी में गुम इंसान एवं बी एन एस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर बच्चियों की पतासाजी शुरू की गई। 9 नवंबर 2025 को पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से जानकारी मिली कि गुम नाबालिग बालिकाएं अंबिकापुर में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर के बस स्टेशन से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया और उन्हें वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे घर वालों की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए बस से अंबिकापुर आ गई थीं। पुलिस ने पुष्टि की है कि बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।


इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आदित्य साय पैंकरा, रिवेंद्र प्रजापति, व महिला आरक्षक निशा पांडे की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


नारायणपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल लौटाने निकली थी बालिका
इसी क्रम में, थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत 8 नवंबर 2025 को एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रार्थी ने बताया कि जब वह और परिवार के अन्य सदस्य धान की कटाई के लिए खेत गए थे, तो उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। दोपहर में लौटने पर वह घर से गायब मिली। आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि वह किसी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर डेम घूमने जाने की बात कहकर गई थी, जिससे परिजनों को बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह हुआ।


रिपोर्ट पर तत्काल थाना नारायणपुर में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मुखबिर की सूचना और टेक्निकल टीम की मदद से सूचना के चंद घंटों के भीतर ही, उसी दिन 16 वर्षीय गुमशुदा बालिका को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक गांव में उसकी सहेली के घर से दस्तयाब कर लिया और सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।।


पुलिस की पूछताछ पर बालिका ने बताया कि वह अपनी सहेली की मोबाइल फोन वापस करने के लिए घर वालों को बिना बताए आ गई थी। मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस कार्यवाही में, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राज कुमार कश्यप, आरक्षक अविनाश सोनी, सैनिक ओमप्रकाश यादव व वीरेंद्र भगत की टीम ने सराहनीय कार्य किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने इन तीनों मामलों में सक्रियता दिखाते हुए, नाबालिग बालिकाओं को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
13.2 ° C
13.2 °
13.2 °
48 %
1.9kmh
86 %
Sun
13 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °

Most Popular