HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का आरोपी दिलीप चौहान...

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का आरोपी दिलीप चौहान गिरफ्तार ,सोशल मीडिया पर दोस्ती, वर्चुअल शादी और अश्लील वीडियो के जरिए नाबालिग को बनाया था शिकार..


जशपुर/दुलदुला, 12 नवंबर 2025:
जशपुर पुलिस ने एक अत्यंत संवेदनशील मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दिलीप चौहान (उम्र 29 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला वर्ष 2021 का है, जब थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बिहार निवासी कुंदन राज ने मोबाइल फोन के जरिए दोस्ती के जाल में फंसाया था। कुंदन राज ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीर देखकर उससे दोस्ती करने की ज़िद की। पीड़िता के मना करने के बावजूद, उसने जबरन फोन किया और बाद में अपने हाथ की नस कटी हुई तस्वीर भेजकर उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया, जिसके झांसे में आकर पीड़िता उससे वीडियो कॉल पर बात करने लगी।


इसी बातचीत के दौरान, आरोपी कुंदन राज ने प्यार और शादी का झांसा देते हुए मोबाइल पर ही पीड़िता से ‘शादी’ कर ली थी। इसके बाद, उसने ‘सुहागरात’ मनाने के नाम पर वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता को बरगलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने और अश्लील वीडियो बनाने से मना किया, तो कुंदन राज ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह पहले से सेव किए गए अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा। अपनी वीडियो वायरल होने के डर से पीड़िता मजबूर होकर आरोपी की हर बात मानने लगी।


इसी ब्लैकमेलिंग के दौरान, आरोपी कुंदन राज ने पीड़िता से एक अजीबोगरीब मांग की। उसने कहा कि चूँकि वह दूर रहता है, इसलिए अपने दोस्त दिलीप चौहान को ‘सुहागरात’ के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए पीड़िता के पास भेज रहा है, जिसे वह वीडियो कॉल के जरिए देखना चाहता है। कुंदन राज ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने ऐसा नहीं किया, तो वह उसके अश्लील वीडियो को परिवारजनों और सहेलियों के पास भेजकर वायरल कर देगा।

अक्टूबर 2021 में, कुंदन राज द्वारा भेजा गया व्यक्ति, जिसने अपना फर्जी नाम दीपक यादव बताया था और जो थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत का ही निवासी था, पीड़िता के पास आया और दुष्कर्म किया। इस घटना को कुंदन राज वीडियो कॉल पर देख रहा था। बाद में, जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से मना किया, तो कुंदन राज ने उसका अश्लील वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया। लोक-लाज के भय से पीड़िता चुप रही, लेकिन अंततः हिम्मत कर 09 अप्रैल 2022 को अपनी दीदी के साथ थाना दुलदुला पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों कुंदन राज और उसके साथी के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब), पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 और आईटी एक्ट की धारा 67(b) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में ही मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना, बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में कुंदन राज की निशानदेही पर दुष्कर्म करने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान दिलीप चौहान के रूप में हुई, जो घटना दिनांक से ही फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार दिलीप चौहान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से पता चला कि वह गोवा में छिपा हुआ है। हालांकि गोवा में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन लगातार ट्रेसिंग के बाद पुलिस ने अंततः उसे कुनकुरी क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की।


गिरफ्तारी के बाद, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता द्वारा आरोपी दिलीप चौहान की पहचान की गई। आरोपी दिलीप चौहान ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के फरार आरोपी दिलीप चौहान को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल से निरीक्षक संत लाल आयाम, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा व साइबर सेल की टीम तथा थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, आरक्षक आनंद खलखो, अकबर चौहान, बसनाथ साहनी, अल्बर्ट कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular