HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत गुमशुदा बच्ची को परिवार से...

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुमशुदा बच्ची को परिवार से मिलवाया: बस कंडक्टर की सूझबूझ की सराहना


जशपुर,24 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने अपने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक गुमशुदा मूक-बधिर नाबालिग बच्ची को उसके परिवार से सफलतापूर्वक मिला दिया है। यह सफलता बस परिचालक की मानवीयता और पुलिस के त्वरित प्रयासों का नतीजा है।


मानवीयता का परिचय
दिनांक 22.07.2025 को लगभग 15-16 वर्षीय एक मूक-बधिर बच्ची शमीम बस में बैठकर बगीचा से सन्ना पहुँच गई थी। बस के परिचालक, 48 वर्षीय हाफिज खान, निवासी सन्ना, ने बच्ची को अकेला देखकर उससे उसका नाम-पता पूछने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के मूक-बधिर होने के कारण वह कुछ बता नहीं पाई। इस पर हाफिज खान ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को कहीं और उतारने के बजाय सकुशल थाना सन्ना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


पुलिस का त्वरित एक्शन
सन्ना पुलिस ने भी अपने स्तर पर बच्ची से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की और आसपास के थानों में किसी मूक-बधिर बच्ची के गुमशुदगी के दर्ज प्रकरणों की जानकारी जुटानी शुरू की। इन अथक प्रयासों के दौरान, पुलिस को पता चला कि उक्त बच्ची जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव की है। तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने बच्ची के परिजनों को जशपुर क्षेत्र से ढूंढ निकाला और बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।


पुलिस और जन सहयोग की मिसाल
इस मामले की कार्यवाही और गुमशुदा बच्ची के परिजनों को ढूंढने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक श्री बृजेश यादव, यातायात पुलिस जशपुर से सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह, और सन्ना थाना पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने इस संबंध में बताया, “पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम मूक-बधिर बच्ची को उनके परिजनों से मिलवाया है। बस कंडक्टर हाफिज खान का कार्य बहुत ही सराहनीय है। यह जनता और पुलिस के मध्य अच्छे संवाद का ही नतीजा है कि मूक-बधिर बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलवाया जा सका। बस कंडक्टर को उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।”


यह घटना पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी सकारात्मक परिणाम दे सकता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular