HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत 13 गौवंशों को तस्करों से...

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत 13 गौवंशों को तस्करों से बचाया, आरोपी तस्कर फरार, पुलिस कर रही है पता साजी, शीघ्र ही की जावेगी गिरफ्तारी


जशपुर: जशपुर पुलिस ने अपने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी मनोरा पुलिस ने 13 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग ग्राम टेंपू, डांडटोली नदी के रास्ते से 12-13 गौवंशों को क्रूरतापूर्वक पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।


सूचना मिलते ही चौकी मनोरा पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और निर्माणाधीन पुल के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने सभी 13 गौवंशों को सुरक्षित बरामद कर लिया। बाद में पशु चिकित्सक से इन गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।
इस मामले में फरार तस्करों के खिलाफ चौकी मनोरा में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पुरैना सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular