HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत गौ-तस्करों पर कसा शिकंजा, 6...

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत गौ-तस्करों पर कसा शिकंजा, 6 गोवंशों को छुड़ाया


जशपुर/प्रखर संवाद न्यूज, 04 सितंबर, 2025: जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है, जिसके तहत आज चौकी मनोरा क्षेत्र में 6 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। इस कार्रवाई में एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


मामले का विवरण:
2 सितंबर 2025 को मनोरा पुलिस चौकी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम हाड़िकोना, नगरकोना के जंगल के रास्ते से एक व्यक्ति 5-6 गोवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने तुरंत ग्राम कोल्हू डीपा के जंगल में घेराबंदी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 गोवंशों को मारते-पीटते हुए देखा। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल एक्का (36), निवासी धनीटोली, थाना आस्ता बताया। उसने यह भी बताया कि वह गोविंदपुर (झारखंड) के रहने वाले हासमीन नामक व्यक्ति के कहने पर इन गोवंशों को पैदल झारखंड ले जा रहा था। जब पुलिस ने गोवंशों से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
इस पर पुलिस ने सभी 6 गोवंशों को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी अनिल एक्का की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे तस्कर को भी पहचान लिया है और उसकी तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


दर्ज की गई धाराएं:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चौकी मनोरा में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1),(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी अनिल एक्का को अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


ऑपरेशन शंखनाद की सफलता:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस लगातार गो-तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक इस अभियान में 1250 से अधिक गोवंशों को बचाया गया है और 140 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक गो-तस्करी पर पूरी तरह लगाम नहीं लग जाती।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्णा भगत, आरक्षक जगजीवन यादव, रविंद्र सिंह पैंकरा और भीखराम राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।प्रेस नोट


RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular