HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन शंखनाद' के तहत 10 गौवंशों को तस्करों से...

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत 10 गौवंशों को तस्करों से बचाया, एक फरार आरोपी गिरफ्तार


जशपुर/छत्तीसगढ़: गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में, जशपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र में 10 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया, वहीं थाना तुमला क्षेत्र के वर्ष 2024 के एक मामले में फरार चल रहे गौ तस्कर को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।


सोनक्यारी में 10 गौवंश मुक्त, तस्कर फरार
दिनांक 05.11.2025 को चौकी सोनक्यारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम गुल्लू के जंगल के रास्ते से भारी संख्या में गौवंशों को पीटते हुए पैदल हाँक कर ले जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम ग्राम गुल्लू की ओर रवाना हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी तस्कर जंगल का फायदा उठाकर गौवंशों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 10 नग गौवंशों को सकुशल बरामद किया है और फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।


इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी, सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज और नगर सैनिक शिव शंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


फरार आरोपी लोहरदगा (झारखंड) से गिरफ्तार
एक अन्य बड़ी कार्रवाई में, जशपुर पुलिस ने थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2024 के गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी इमरोज अंसारी (उम्र 27 वर्ष, निवासी भटगांव, सेन्हा, लोहरदगा, झारखंड) को लोहरदगा से गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में थाना तुमला पुलिस ने ग्राम बारो में एक छोटा हाथी वाहन (क्र. JH 01U 9753) से तीन नग गौवंशों को छुड़ाया था, जिसमें तस्कर वाहन और गौवंशों को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बाद में फरार आरोपी इमरोज अंसारी की पहचान कर ली थी, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।


जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी इमरोज अंसारी को लोहरदगा, झारखंड से हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला कोमल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक बसंत खुटिया और रूबेन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों के खिलाफ सक्रिय है। उन्होंने कहा, “चौकी सोनक्यारी क्षेत्र से 10 नग गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है और तुमला क्षेत्र के एक गौ तस्करी मामले में फरार आरोपी को भी झारखंड राज्य से ढूंढकर गिरफ्तार किया गया है। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है।”
क्या आप चाहते हैं कि मैं इस समाचार को किसी स्थानीय समाचार पत्र के प्रारूप में ढालूँ या इसमें कोई बदलाव करूँ?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular