HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने किया 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, ‘ट्रिपल...

जशपुर पुलिस ने किया 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, ‘ट्रिपल ई’ फॉर्मूले से सड़क हादसों पर लगाम लगाने की तैयारी


जशपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर जिले में आज से 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रोहित व्यास ने की, जबकि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत मुख्य अतिथि और नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने नशे में वाहन चलाने को सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, क्योंकि एक व्यक्ति की लापरवाही न केवल उसकी जान जोखिम में डालती है बल्कि दूसरे परिवारों को भी उजाड़ देती है। वहीं कलेक्टर रोहित व्यास ने प्रशासन की मुस्तैदी का जिक्र करते हुए बताया कि जिले में 222 सड़क सुरक्षा मितानों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है जो जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने ‘गोल्डन आवर’ और ‘गुड सेमेरिटन’ (नेक राहगीर) योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्घटना के समय मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी कार्यवाही से छूट मिलेगी और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति का तुलनात्मक विवरण पेश करते हुए बताया कि पुलिस की मुस्तैदी से वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में 9 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जशपुर पुलिस अब ‘ट्रिपल ई’ (इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट) मैथड पर काम कर रही है। इसके तहत जहां एक ओर सड़कों की त्रुटियों को दूर किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कूल-कॉलेजों में शिक्षा और नियमों के उल्लंघन पर सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में नशे में वाहन चलाने वालों पर रिकॉर्ड 326 प्रकरणों में लगभग 31 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है।


आगामी 31 जनवरी तक चलने वाले इस सुरक्षा माह के दौरान जशपुर पुलिस पूरे जिले में हेलमेट और सीट बेल्ट जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्मों का प्रदर्शन और रक्तदान शिविर जैसे विविध आयोजन करेगी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजू लता बाज, यातायात प्रभारी प्रदीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, पत्रकार और लगभग 400 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular