HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: मामूली विवाद में सहकर्मी...

जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: मामूली विवाद में सहकर्मी ने की थी वृद्ध की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


जशपुर। जशपुर जिले के चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरडीह में इब नदी के पास हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। शराब के नशे में हुए मामूली विवाद के कारण एक 28 वर्षीय युवक ने अपने ही साथ काम करने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग की मुक्कों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुबोध बेक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


घटना का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि बीते 19 जनवरी 2026 को ग्राम सरडीह निवासी रामचंद्र राम घर से इब नदी की ओर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगले दिन परिजनों को उनका शव नदी के पानी में डूबा हुआ मिला। शुरुआत में परिजनों ने इसे डूबने से हुई दुर्घटना समझा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हत्यात्मक बताया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना वाले दिन मृतक को पत्थर खदान में काम करने वाले सुबोध बेक के साथ अंतिम बार शराब पीते देखा गया था। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने सुबोध को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मृतक के सीने और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में एसडीओपी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, थाना प्रभारी सन्ना संतोष सिंह और चौकी प्रभारी वैभव सिंह सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular