HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने सुलझाया शराब दुकान में चोरी का मामला, दो आरोपी...

जशपुर पुलिस ने सुलझाया शराब दुकान में चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार


जशपुर/प्रखर संवाद न्यूज़ : जशपुर पुलिस ने कोतबा में एक सरकारी शराब दुकान में चोरी के प्रयास का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्कूटी चोरी का मामला भी सुलझा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुवनेश्वर यादव (22) और संजय कुमार राठिया के रूप में हुई है, दोनों रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं।


यह है पूरा मामला:
19 अगस्त, 2025 को कोतबा के सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर सच्चिदानंद भगत ने पुलिस को बताया कि रात 11 बजे के करीब उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर से कुछ आवाजें आ रही हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी को आता देख, दो नकाबपोश व्यक्ति एक काले रंग की स्कूटी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी स्कूटी छोड़कर जंगल में भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से स्कूटी (क्रमांक CG13BB0363) बरामद कर ली।
दुकान की तलाशी के दौरान, पुलिस को 36 बोतल शराब एक बोरी में मिली, जिसे चोरों ने चुराने का प्रयास किया था। आरोपियों ने दुकान के अंदर शराब की बोतलों को फोड़कर आग लगाने की कोशिश भी की थी। वे दुकान से एक स्कैनर और सीसीटीवी कैमरा भी चुरा ले गए थे।


पुलिस की जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बरामद स्कूटी के आधार पर जांच शुरू की। टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस को पता चला कि स्कूटी आरोपी संजय कुमार राठिया की है। पुलिस ने जब संजय की तलाश शुरू की, तो वह फरार हो गया। बाद में, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय के साथी भुवनेश्वर यादव को रायगढ़ के घरघोड़ा से पकड़ लिया।
पूछताछ में भुवनेश्वर ने अपने साथी संजय के साथ मिलकर चोरी का प्रयास करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई हथौड़ी और चुराया गया सीसीटीवी कैमरा बरामद कर लिया।


दूसरी स्कूटी चोरी का खुलासा:
पूछताछ के दौरान भुवनेश्वर ने बताया कि वे चोरी के बाद भागते समय कोतबा के ग्राम चिकनीपानी से एक और स्कूटी (क्रमांक CG14MV7467) चुराकर फरार हुए थे। बाद में, पुलिस ने संजय राठिया को भी रायगढ़ के गिरवानी से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई दूसरी स्कूटी भी बरामद कर ली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों, भुवनेश्वर यादव और संजय कुमार राठिया, के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305(1) और 324 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई दोनों स्कूटी, हथौड़ी, स्कैनर और सीसीटीवी कैमरा बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से काम करते हुए इस मामले को सुलझाया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular