HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने 30 लाख रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा, ट्रक चालक...

जशपुर पुलिस ने 30 लाख रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा, ट्रक चालक गिरफ्तार


जशपुर, 6 अगस्त 2025 – जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए, 30 लाख रुपये का अवैध गुटखा और तंबाकू जब्त किया है। पुलिस ने एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है, जो डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में इन उत्पादों की तस्करी कर रहा था।


लोदाम थाना पुलिस को नेशनल हाईवे 43 पर स्थित मंडी बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। एक लाल रंग का कंटेनर ट्रक (क्रमांक HR55AJ4755) घोलेंग रोड से लोदाम की ओर आ रहा था, जिसमें अवैध तंबाकू उत्पादों के होने का संदेह था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने बैरियर पर नाकेबंदी की और ट्रक को रोका।



ड्राइवर राशिद खान ने पुलिस को बताया कि उसे ट्रक मालिक ने डिटर्जेंट पाउडर की रसीद देकर माल को रायपुर से बोकारो ले जाने के लिए कहा था। पुलिस ने अवैध माल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर राशिद खान को हिरासत में ले लिया।


पुलिस ने जब्त किए गए 100 बोरी विमल गुटखा, 20 बोरी तंबाकू और परिवहन में इस्तेमाल हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। जशपुर पुलिस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ट्रक मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस कार्रवाई में लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक महेश्वर यादव और हेमंत कुजूर की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular