HomeUncategorizedजशपुर पुलिस: हत्या के दो फरार और लूट का एक आरोपी गिरफ्तार,...

जशपुर पुलिस: हत्या के दो फरार और लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल



जशपुर (छत्तीसगढ़)। जशपुर पुलिस ने दिनांक 06.11.2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए, पुरना नगर तुरीटोंगरी में अधजली लाश के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, तेतरटोली में एक पिकअप मालिक से लूट के प्रयास के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


हत्या के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्त में
थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत पुरना नगर के तुरीटोंगरी में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने पूर्व में एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा था। मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को अब मुखबिर की सूचना और टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • गिरफ्तार फरार आरोपी:
  • शीतल मिंज (उम्र 39 वर्ष), निवासी सीटोंगा, जशपुर
  • जीतू राम (उम्र 32 वर्ष), निवासी बेंदरभद्रा, कुनकुरी
  • दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे और उन्हें कुनकुरी से हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 103(1), 238(क), 61(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

  • पिकअप चालक से लूट के प्रयास में एक गिरफ्तार
    दिनांक 02.11.2025 को प्रार्थी विनय यादव, जो सब्जी खाली कर अपने रिश्तेदार के यहां खाना खाने जा रहा था, के साथ तेतरटोली जशपुर में लूट का प्रयास किया गया था। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन व्यक्तियों ने उससे गाली-गलौज और मारपीट करते हुए 5000 रुपये की मांग की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए टांगरटोली तालाब के पास ले जाकर, रिश्तेदार को फोन कर पैसे मंगवाने को कहा। इस दौरान प्रार्थी मौका पाकर भाग निकला।
  • गिरफ्तार आरोपी:
  • आवेश भगत (उम्र 22 वर्ष), निवासी तेतरटोली, जशपुर
  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को चिन्हित किया और एक आरोपी आवेश भगत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की गई है।
  • मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  • आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 127(1), 309(4), 298, 351(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • 🗣️
  • पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट के प्रकरण में भी एक आरोपी को पकड़ा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अन्य दो फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • कार्यवाही में मुख्य भूमिका:
    थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, आरक्षक हेमंत कुजूर, शोभनाथ सिंह।
    क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर को किसी अन्य फॉर्मेट, जैसे सोशल मीडिया पोस्ट, में रूपांतरित करूँ?
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular