HomeUncategorizedजशपुर पुलिस: हाइवे पैट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक पर एफआईआर, नशे में...

जशपुर पुलिस: हाइवे पैट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक पर एफआईआर, नशे में दुर्घटना के आरोप में निलंबित….



जशपुर। दिनांक 17 नवंबर 2025: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ही विभाग के एक आरक्षक (कांस्टेबल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरक्षक विकास टोप्पो, जो एक हाइवे पैट्रोलिंग वाहन का चालक है, पर नशे की हालत में गाड़ी चलाकर दुर्घटना करने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक विकास टोप्पो को निलंबित कर दिया है। आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और विभागीय जाँच भी शुरू की जाएगी।


घटना का विवरण
यह घटना विगत दिनांक 15 नवंबर 2025 को लोरो घाट, जशपुर के पास हुई। आरक्षक विकास टोप्पो शासकीय हाइवे पैट्रोलिंग वाहन क्रमांक CG03-8574 चला रहा था। शाम करीब 6:30 बजे, कमरेगा पुलिया के पास, इस वाहन ने स्कूटी सवार हिलारियूस एक्का को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घायल हिलारियूस एक्का का दाहिना पैर घुटने के पास से टूटकर अलग हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा (घायल के पुत्र) ने मौके पर पहुँचकर अपने घायल पिता को तत्काल शासकीय अस्पताल जशपुर पहुँचाया। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।


पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में आरोपी आरक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 128(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी है।


जाँच के दौरान यह पाया गया कि दुर्घटना के समय वाहन को ड्यूटी पर तैनात आरक्षक विकास टोप्पो ही चला रहा था। पुलिस ने शराब के सेवन के संदेह पर उसका डॉक्टरी मुआयना भी कराया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक विकास टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा वाहन को भी जब्त कर लिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि, “कानून सभी के लिए बराबर है। लोरो घाट के पास, दुर्घटना कारित करने वाले आरोपी आरक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है, उसे गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।”


आरक्षक विकास टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। मामले में पुलिस की विस्तृत जाँच जारी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular