HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग: जशपुर जिले के प्रसिद्ध माँ खुड़िया रानी में कार्तिक पूर्णिमा...

जशपुर ब्रेकिंग: जशपुर जिले के प्रसिद्ध माँ खुड़िया रानी में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा हज़ारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब, भक्तों ने किया पुण्य स्नान, गूंजे जयकारे……



जशपुर नगर / 5 नवंबर 2025
जशपुर/बगीचा: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में स्थित घने जंगलों और पहाड़ों के बीच विराजमान, आस्था के प्रमुख केंद्र माँ खुड़िया रानी धाम में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक बार फिर भक्ति और विश्वास का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। पावन पूर्णिमा के पुण्य स्नान और पूजा-अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज के क्षेत्रों से यहाँ पहुँचे, जिससे समूचा क्षेत्र माता के जयकारों से गूँज उठा।


गुफा मंदिर में भक्तों की अटूट आस्था
यह प्रसिद्ध मंदिर एक प्राचीन गुफा के अंदर स्थित है, जिसकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक है। इस गुफा मंदिर के पास डोकरी नदी एक अत्यंत सुंदर जलप्रपात का सृजन करती है। भक्तों ने पवित्र नदी में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष स्नान किया और फिर गुफा के अंदर विराजमान देवी खुड़िया रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
स्थानीय निवासियों और भक्तों का माँ खुड़िया रानी पर अटूट विश्वास है। मान्यता है कि सच्चे मन से माँ के दरबार में आकर मांगी गई सभी मनोकामनाएं निश्चित रूप से पूरी होती हैं, जिसके कारण मनोकामना पूरी होने पर भक्त यहाँ विशेष चढ़ावा अर्पित करने भी आते हैं।


विशाल मेला बना आकर्षण का केंद्र
खुड़िया रानी धाम में हर वर्ष पूर्णिमा के मौके पर विशाल परंपरागत मेले का आयोजन किया जाता है, जो इस आयोजन को एक उत्सव का रूप दे देता है। मेले में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिससे यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है और प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़ते हैं।


बैगा परंपरा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समागम
कार्तिक पूर्णिमा की रात्रि यहाँ का सबसे खास आकर्षण होती है। इस अवसर पर विशेष जगराता, भजन कीर्तन एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
यह धाम विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा जनजाति की कुल देवी के रूप में भी पूजनीय है। यहाँ की परंपरा के अनुसार, बैगा समाज के लोगों द्वारा अनेक प्रकार के लोक नृत्यों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ शक्ति को समर्पित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाता है। ये कार्यक्रम जशपुर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और भक्ति भावना को एक अनूठा मंच प्रदान करते हैं, जो भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ-साथ लोक कला से भी जोड़ते हैं।


खुड़िया रानी धाम का यह आयोजन, प्रकृति की गोद में आस्था, परंपरा और संस्कृति के अद्भुत मेल को दर्शाता है, जो हर साल लाखों लोगों को यहाँ खींच लाता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
16 ° C
16 °
16 °
37 %
2.5kmh
99 %
Sat
16 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular