HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग : पति-पत्नी के झगड़े का खूनी अंत, पत्नी ने हत्या...

जशपुर ब्रेकिंग : पति-पत्नी के झगड़े का खूनी अंत, पत्नी ने हत्या कर शव सूटकेस में किया बंद ; पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में


जशपुर/दुलदुला। जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव उसके ही घर में एक ट्रॉली सूटकेस के अंदर बंद मिला है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी तब सामने आई जब मृतक संतोष भगत (उम्र 43 वर्ष) के बड़े भाई विनोद मिंज ने 9 नवंबर 2025 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी विनोद मिंज ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई संतोष भगत अपनी पत्नी के साथ भिंजपुर में ही अलग रहता था। मृतक की पत्नी, जो मुंबई में काम करती थी और बीच-बीच में गांव आती रहती थी, हाल ही में गांव लौटी थी।


विनोद मिंज ने बताया कि 7 नवंबर को दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर भयंकर वाद-विवाद हो रहा था। इसी दौरान आरोपी पत्नी ने अपनी मंझली बेटी, जो कोरबा में रहती है, को फोन किया। बेटी को फोन पर माता-पिता के झगड़े की आवाजें स्पष्ट सुनाई दे रही थीं, लेकिन उसे झगड़े का कारण नहीं बताया गया, और कुछ देर बाद फोन कट गया।


बेटी को फोन पर दी हत्या की जानकारी
अगले दिन, 8 नवंबर 2025 को आरोपी मां ने अपनी मंझली बेटी को फिर से फोन किया और एक चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बेटी को बताया कि उसने उसके पिता की हत्या कर दी है और शव को कम्बल से ढंककर सूटकेस में भर दिया है।
इस खबर से घबराई बेटी अपने पति के साथ तुरंत 9 नवंबर को भिंजपुर पहुंची और अपने बड़े पिताजी विनोद मिंज को पूरी घटना बताई। इसके बाद प्रार्थी ने दुलदुला थाने में सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सूटकेस से बरामद हुआ शव
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत भिंजपुर गांव के लिए रवाना होकर मृतक संतोष भगत के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, घर से गहरे लाल रंग का एक बड़ा ट्रॉली सूटकेस मिला। गवाहों के समक्ष सूटकेस को खोला गया, जिसके अंदर मृतक संतोष भगत का शव कम्बल से ढंका हुआ बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पत्नी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार है। उन्होंने कहा, “आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिसके लिए एक विशेष पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular