HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग: महिला तहसीलदार पर दुर्व्यवहार का आरोप, जनपद उपाध्यक्ष ने की...

जशपुर ब्रेकिंग: महिला तहसीलदार पर दुर्व्यवहार का आरोप, जनपद उपाध्यक्ष ने की घेराव की अपील

जशपुर, 30 अक्टूबर 2025। जशपुर जिले की सन्ना तहसील की महिला तहसीलदार एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार उन पर जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के साथ कथित दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगा है। यह मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।क्या है पूरा मामला?जानकारी के अनुसार, विवाद हाल ही में एक जमीन से जुड़े मामले के दौरान हुआ। जब जनपद सदस्य राकेश गुप्ता तहसीलदार से चर्चा करने पहुंचे, तो उनके बीच कहासुनी बढ़ गई।

वायरल वीडियो में तहसीलदार को कथित तौर पर जनप्रतिनिधि से ऊँचे और गुस्से वाले लहजे में बात करते हुए देखा जा सकता है,

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने तहसीलदार पर जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसे उन्होंने “अस्वीकार्य” बताया है।

जनपद उपाध्यक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया, घेराव की अपील

इस घटना पर जनपद उपाध्यक्ष बगीचा अरविंद गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप ‘BDC जनपद पंचायत परिवार बगीचा’ में एक भावुक संदेश जारी करते हुए इस घटना को पूरे जनपद के प्रतिनिधियों का अपमान बताया।

अरविंद गुप्ता ने कहा:”हमारे जनपद सदस्य श्री राकेश गुप्ता जी के साथ सन्ना तहसीलदार रोशनी तिर्की द्वारा किया गया दुर्व्यवहार, धमकी और आदिवासी एक्ट में फंसाने का प्रयास निंदनीय है और जनता एवं जनपद के सभी चुने हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों का अपमान है।

“उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों – अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, DDC, BDC सदस्य, सरपंच और उपसरपंच से एकजुट होकर तहसील सन्ना का घेराव करने और तहसीलदार रोशनी तिर्की को तत्काल निलंबित (सस्पेंड) करने की मांग करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज इस अपमान पर एकजुट नहीं हुए, तो कल यह किसी और जनप्रतिनिधि के साथ भी हो सकता है।

पहले भी विवादों में रही हैं तहसीलदार सूत्रों के मुताबिक, तहसीलदार सन्ना पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। जब वे बगीचा में पदस्थ थीं, तब उन पर पटवारियों ने निजी कामों और राशन की मांग करने जैसे आरोप लगाए थे। उस समय भी उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे थे, और बाद में अधिवक्ता संघ द्वारा उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया था। यह भी बताया गया है कि तहसील के कर्मचारियों ने भी पूर्व में दुर्व्यवहार की शिकायत की थी, जिसे जिला स्तर पर सुलझाया गया था।

यह ताज़ा घटनाक्रम राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा रहा है। कई संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।फिलहाल, जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद जिला प्रशासन पर सबकी नज़र टिकी हुई है।

तहसीलदार की ओर से या जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular