HomeUncategorizedजशपुर ब्रेकिंग: रौनी घाट की जर्जर राजमार्ग पर ग्रामीण करेंगे महा-आंदोलन;...

जशपुर ब्रेकिंग: रौनी घाट की जर्जर राजमार्ग पर ग्रामीण करेंगे महा-आंदोलन; 13 अक्टूबर को रौनी चौक पर चक्काजाम, प्रशासन को दी ज्ञापन, पढ़िये पूरी खबर ग्रामीणों ने क्या कहा…..


बगीचा/जशपुर (छत्तीसगढ़)। ज़िले के बगीचा -रौनी घाट पर पिछले 6 वर्षों से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य अब ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ चुका है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की कथित घोर लापरवाही के कारण सड़क की बदहाली और कीचड़ भरी हालत से त्रस्त ग्राम रौनी के निवासियों ने प्रशासन को खुली चेतावनी दे दी है।


ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बगीचा को ज्ञापन सौंपकर ऐलान किया है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे आगामी 13 अक्टूबर को रौनी चौक पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम कर देंगे।


कीचड़ और गड्ढों का जाल: ‘हम 6 साल से नरक झेल रहे हैं’
ज्ञापन में साफ कहा गया है कि रौनी घाट की सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जो कीचड़ और गड्ढों के जाल में तब्दील हो गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि:

पिछले छह वर्षों से काम बंद पड़ा है। ठेकेदार और अधिकारियों को बार-बार बताने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। यह सड़क नहीं, बल्कि आवागमन में भारी परेशानका सब बन गई है।”

रोनी ग्राम वासियों का कहना है कि उनके पास अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने के अलावा अब कोई और रास्ता नहीं बचा है। यह कदम विभाग की निष्क्रियता के विरोध में उठाया जा रहा है।


प्रशासन हुआ अलर्ट, PWD अधिकारियों को भेजा गया ज्ञापन
ग्रामीणों ने चक्काजाम से पहले प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की अनुमति प्रदान की जा सके और लोगों को राहत मिल सके।
इस बड़े आंदोलन की चेतावनी के बाद, ज्ञापन की प्रतिलिपियाँ कार्यपालन अभियंता PWD जशपुर, अनुविभागीय अधिकारी PWD बगीचा और चौकी प्रभारी पण्डरापाठ को भी भेजी गई हैं, जिससे वे संभावित यातायात जाम और कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कर सकें।


जशपुर प्रशासन के लिए अब यह एक बड़ी चुनौती है कि वह 13 अक्टूबर से पहले इस गंभीर समस्या का हल कैसे निकालता है।
क्या आप चाहते हैं कि मैं इस खबर को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक संक्षिप्त और आकर्षक पोस्ट के रूप में भी तैयार करूँ?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular