HomeUncategorizedजशपुर में 'ऑपरेशन आघात' का बड़ा असर: ₹30 लाख का गुटखा जब्त,...

जशपुर में ‘ऑपरेशन आघात’ का बड़ा असर: ₹30 लाख का गुटखा जब्त, जीएसटी ने ठोका ₹29 लाख का जुर्माना…..

जशपुर / प्रखर संवाद न्यूज: 31 अगस्त, 2025 – जशपुर पुलिस ने अपनी विशेष मुहिम ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत अवैध तस्करी पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में लोदाम थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 पर ₹30 लाख से अधिक मूल्य का अवैध गुटखा और तंबाकू जब्त किया।

पुलिस द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर, जीएसटी विभाग ने इस मामले में ₹29 लाख 96 हजार 480 का भारी-भरकम जुर्माना लगाकर तस्करों की कमर तोड़ दी है।गुप्त सूचना पर पुलिस की घेराबंदीयह मामला 4 अगस्त, 2025 का है, जब जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर लोदाम पुलिस थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में एक टीम नेशनल हाईवे 43 पर स्थित मंडी बैरियर में वाहनों की नियमित जांच कर रही थी।

इसी दौरान, पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग के कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से तंबाकू उत्पादों का परिवहन किया जा रहा है।पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक HR55AJ4755 को रोका। ट्रक चालक ने अपना नाम राशिद खान (40 वर्ष), निवासी फिरोजपुर, हरियाणा बताया। पुलिस ने जब उससे ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि इसमें डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर है और उसने पुलिस को एक रसीद भी दिखाई।धोखे की रसीद और असली गुटखाहालांकि, पुलिस टीम को चालक के हावभाव और ट्रक के आकार पर संदेह हुआ।

पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गहन तलाशी ली। ट्रक के अंदर की जांच में पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि डिटर्जेंट के बजाय उसमें 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू भरा हुआ था। चालक राशिद खान से जब इस अवैध माल के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाईपुलिस ने तत्काल ट्रक में मिले ₹29 लाख 96 हजार 480 मूल्य के अवैध तंबाकू उत्पादों और परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट जीएसटी विभाग को भेजी।

यह कार्रवाई बताती है कि पुलिस अब सिर्फ अपराधों को रोकने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आर्थिक अपराधियों पर भी नकेल कस रही है।जीएसटी विभाग का भारी जुर्मानापुलिस के प्रतिवेदन पर जीएसटी विभाग ने अपनी जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि ट्रक चालक/मालिक राशिद खान ने भारी मात्रा में जीएसटी की चोरी की है। इस वित्तीय अनियमितता के लिए जीएसटी विभाग ने राशिद खान पर ₹29 लाख 96 हजार 480 का जुर्माना लगाया, जिसे उससे भरवाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस सफलता पर कहा, “ऑपरेशन आघात का उद्देश्य जिले में हर तरह के नशे और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाना है। यह कार्रवाई पुलिस और अन्य सरकारी विभागों के बीच समन्वय का एक बेहतरीन उदाहरण है। हम भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रखेंगे।” इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक महेश्वर यादव और हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।यह घटना छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर अवैध तस्करी रोकने के लिए जशपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और तस्करों के लिए एक सख्त संदेश है कि अवैध धंधे अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.6kmh
4 %
Thu
29 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular