HomeUncategorizedजशपुर में ठंड का कहर, पंडरापाठ में पारा 7°C; खेतों में जम...

जशपुर में ठंड का कहर, पंडरापाठ में पारा 7°C; खेतों में जम गई बर्फ की पहली परत


जशपुर/12 नवंबर 2025।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ठंड ने इस बार जल्द और तीखे तेवर दिखाए हैं। जिले के उच्च पठारी क्षेत्रों पंडरापाठ और सन्ना में मौसम में अचानक बड़ा बदलाव आया है, जिसके चलते इन इलाकों में कड़ाके की ठंड और पाले (बर्फ) का दौर शुरू हो गया है। उत्तर-पूर्वी हवाओं के आने के बाद न्यूनतम तापमान में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है।


तापमान में भारी गिरावट
सोमवार-मंगलवार की रात को जशपुर शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर था, वहीं पहाड़ी क्षेत्र पंडरापाठ, सन्ना और सोनक्यारी जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान का पारा गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। इन इलाकों में पाले की परत जमनी शुरू हो गई है।


पहली बार जमा पाला, दिखने लगी बर्फ
इस सीजन में मंगलवार की सुबह को पहली बार पाला जमा है। पंडरापाठ, सन्ना, आस्था, सुलेसा, नन्हेसर जैसे ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की सुबह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील नजर आईं। धान की पुआल और सूखी हुई जमीन जहां भी ओस की पतली परत थी, वह जम गई। यह संकेत है कि आने वाले कुछ दिनों बाद पाले की मोटी परत जमनी शुरू हो जाएगी।


जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव का सहारा
मौसम में आए इस अचानक बदलाव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है।

  • देरी से काम: ठंड बढ़ने के कारण लोग सुबह देर से घरों से निकल रहे हैं। मजदूर वर्ग के लोग भी अब दिन चढ़ने के बाद ही काम पर जा रहे हैं, जिससे उनके काम-काज में बदलाव आया है।
  • प्रभावित वर्ग: बच्चे और बुजुर्ग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
  • बाजार में रौनक: स्थानीय दुकानों पर गर्म कपड़ों, स्वेटर, टोपी और मफलर की बिक्री बढ़ गई है। वहीं चाय और अन्य गरम पेय पदार्थों की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रहती है।

  • नवंबर में ही बर्फबारी, वजह है ऊँचाई
  • जशपुर का पंडरापाठ इलाका समुद्र तल से ऊँचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ हर साल नवंबर-दिसंबर के बीच तेज ठंड और बर्फबारी (पाला) का मौसम देखा जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऊँचाई वाले इलाकों में पाले की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular