HomeUncategorizedजशपुर में धान खरीदी घोटाला: 6.55 करोड़ की गड़बड़ी में फड़ प्रभारी...

जशपुर में धान खरीदी घोटाला: 6.55 करोड़ की गड़बड़ी में फड़ प्रभारी गिरफ्तार, समिति प्रबंधक समेत 5 फरार


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धान खरीदी के दौरान एक बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। तुमला थाना क्षेत्र के कोनपारा धान खरीदी उप-केंद्र में खरीफ वर्ष 2024-25 के दौरान 6 करोड़ 55 लाख 26 हजार 979 रुपये की भारी अनियमितता पाई गई है। इस मामले में अपेक्स बैंक जशपुर के नोडल अधिकारी राम कुमार यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने केंद्र के प्राधिकृत अधिकारी और समिति प्रबंधक समेत कुल छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फड़ प्रभारी शिशुपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य पांच आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हैं।


मामले का खुलासा तब हुआ जब संयुक्त जांच दल ने केंद्र का भौतिक सत्यापन किया। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार कोनपारा केंद्र में कुल 1,61,250 क्विंटल धान की खरीदी दिखाई गई थी, लेकिन मिलों और संग्रहण केंद्रों को केवल 1,40,663.12 क्विंटल धान ही भेजा गया। जांच में 20,586.88 क्विंटल धान की भारी कमी पाई गई। वर्तमान समर्थन मूल्य के हिसाब से इस गायब धान की कीमत 6 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। इसके साथ ही धान पैकिंग के लिए उपयोग होने वाले करीब 17 लाख रुपये मूल्य के 4,898 नग बारदानों की भी हेराफेरी की गई है। इस तरह कुल मिलाकर शासन को करीब साढे़ छह करोड़ रुपये की आर्थिक चपत लगाई गई है।


पुलिस ने इस मामले में भुनेश्वर यादव (प्राधिकृत अधिकारी), जयप्रकाश साहू (समिति प्रबंधक), शिशुपाल यादव (फड़ प्रभारी), जितेंद्र साय (कंप्यूटर ऑपरेटर), अविनाश अवस्थी (सहायक फड़ प्रभारी) और चंद्र कुमार यादव (उप सहायक फड़ प्रभारी) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि शासकीय धन के गबन के इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी शिशुपाल यादव को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस पूरी कार्रवाई में तुमला थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular