HomeUncategorizedजशपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-कार की टक्कर में 5 युवकों की...

जशपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर-कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 06.12.25 और 07.12.25 की दरम्यानी रात को थाना दुलदुला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोरो से पतराटोली के बीच नेशनल हाईवे 43 पर स्थित पंडरी पानी मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रेलर (क्रमांक NL – 01- AB – 5953) और एक i20 कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से कार सवार सभी 05 घायलों को तुरंत बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के उपरांत डॉक्टरों ने सभी पांचों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।


मृतकों की पहचान ग्राम खटंगा, थाना दुलदुला निवासी अंकित तिग्गा (उम्र 16 वर्ष), राधेश्याम यादव (उम्र 26 वर्ष), उदय चौहान (उम्र 18 वर्ष), दीपक प्रधान (उम्र 18 वर्ष), और सागर तिर्की (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक के विरुद्ध थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करने की बात कही है, साथ ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
20.4 ° C
20.4 °
20.4 °
33 %
3.2kmh
57 %
Sun
17 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °

Most Popular