HomeUncategorizedजशपुर मे 22 लाख से अधिक अवैध सराब तस्करी का खुलशा...

जशपुर मे 22 लाख से अधिक अवैध सराब तस्करी का खुलशा :पंजाब से बिहार जा रही ट्रक पकड़ी, दो आरोपी गिरप्तार

जशपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस को नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 07.10.2025 को सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम आगडीह के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।


शराब और ट्रक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को रोका और उसकी तलाशी ली। ट्रक की ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर रखे गए 426 कार्टून में 6300 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस शराब की कुल मात्रा 3825 लीटर है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹22 लाख 26 हजार से अधिक है।
इस मामले में ट्रक चालक सहित दो आरोपी, दोनों पंजाब निवासी, को गिरफ्तार किया गया है:

  • रणवीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कांग, तरनताल, पंजाब।
  • जगदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मानुचर, तरनताल, पंजाब।
    आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(1) व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक (कीमत लगभग ₹12 लाख) और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं

  • अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश
    पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस ट्रक को रोहतक, हरियाणा से रांची, झारखंड तक ले जा रहे थे, जहाँ से कोई अन्य व्यक्ति इसे बिहार ले जाता। उन्हें इस काम के लिए ₹50,000 देने की बात कही गई थी।
    यह एक बड़े अंतर्राज्यीय शराब तस्कर सिंडिकेट की संलिप्तता का संदेह पैदा करता है। पुलिस के अनुसार, तस्कर एक विशेष पैटर्न का इस्तेमाल करते थे, जहाँ ड्राइवरों को अच्छी रकम का लालच देकर ट्रक को एक निश्चित स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए दिया जाता था। इस प्रकार वे शराब की लोडिंग और अंतिम गंतव्य के बारे में ड्राइवरों को पता नहीं चलने देते थे और टोल नाका/पुलिस नाका कम वाले रास्तों का उपयोग करते थे।

  • जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    वर्तमान प्रकरण को मिलाकर, जशपुर पुलिस को इस वर्ष अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुल चार ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन सभी प्रकरणों को मिलाकर 2734 कार्टून में 24,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत ₹2 करोड़ से अधिक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन जारी है और जल्द ही इस सिंडिकेट का और खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular