HomeUncategorizedजशपुर: सब्जी मार्केट की अव्यवस्था पर व्यापारी संघ ने एसएसपी से की...

जशपुर: सब्जी मार्केट की अव्यवस्था पर व्यापारी संघ ने एसएसपी से की मुलाकात, जल्द होगा समाधान


जशपुर, 6 अगस्त: जशपुर नगर में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे दुकानें लगाने से हो रही यातायात की समस्या को लेकर व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


इस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी यागेश्वर उपाध्याय से चर्चा की। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। उन्हें निर्धारित शेड में दुकानें लगाने का निर्देश दिया जाएगा। यदि वे इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन के सहयोग से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी संघ के राजकुमार अग्रवाल, विनोद गुप्ता, शिवनारायण सोनी, रितेश गुप्ता, संजय जैन, प्रमोद गुप्ता, प्रफुल्ल गुप्ता और विमल जैन शामिल थे। इस दौरान नगरपालिका से लिलेन्द्र प्रधान और भोला यादव भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular