HomeUncategorizedजशपुर: 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म मामले में कोतवाली TI सस्पेंड, SSP...

जशपुर: 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म मामले में कोतवाली TI सस्पेंड, SSP ने जारी किया निलंबन आदेश…..

जशपुरनगर/16 नवंबर 2025: बड़ी खबर जशपुर से आ रही हैं। 10 वीं में पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा के साथ सरकारी शिक्षक द्वारा किये गए दुष्कर्म के मामले में अपराध कायम करने में विलंब किये जाने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक थाना कोतवाली इंचार्च आशीष तिवारी के द्वारा पीड़ित छात्रा के साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई और इसी आरोप में थाना इंचार्च को निलंबित किया गया है।


आपको बता दें कि छात्रावास में रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रही आदिवासी छात्रा से शिक्षक गिरघारी यादव घरेलू काम करवाता था । बाद में उसकी नियत खराब हो गयी और उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया । पीड़ित छात्रा आरोपी शिक्षक के घर से भाग कर सी डब्लू सी संस्था को शिक्षक गिरधारी यादव की करतूत बयां कर देती है उसके बाद शुक्रवार की शाम इस मामले में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई लेकिन तबतक आरोपी फरार हो गया ।

इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध कायम करने में जान बूझकर देरी की जिसके चलते आरोपी को फरार होने का मौका मिल गया । सोशल मीडिया और मीडिया में यह मामला जैसे ही तूल पकड़ा एसएसपी शशिमोहन सिंह ने टीआई कोतवाली को सस्पेंड कर दिया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular