HomeUncategorizedजादू-टोना के आरोप में मारपीट: जशपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया...

जादू-टोना के आरोप में मारपीट: जशपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 फरार


जशपुर, 31 जुलाई 2025: जशपुर पुलिस ने जादू-टोना के शक में एक परिवार पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना चौकी कोतबा थाना क्षेत्र के ग्राम लकरामुड़ा में हुई, जहां आरोपियों ने अंधविश्वास के चलते पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
घटना का विवरण
दिनांक 29 जुलाई 2025 को चौकी कोतबा में प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी (35 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 जुलाई 2025 की शाम करीब 8:00 बजे वह अपने घर के आंगन में खड़ा था। उसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला बलिचंद्र डहरे ने उस पर जादू-टोना और टोनही (डायन) होने का आरोप लगाते हुए, उसके बच्चे को टोना करके मार डालने का इल्जाम लगाया और उसे गंदी गंदी गालियां दीं। जब ओम प्रकाश ने उसे मना किया, तो बलिचंद्र डहरे और भड़क गया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए “काटकर फेंक देने” की बात कही।
कुछ समय बाद, शाम करीब 8:30 बजे, जब ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था, उसी दौरान बलिचंद्र डहरे अपने परिजनों सूरज डहरे, माधुरी डहरे, सदानंद डहरे, शांति डहरे, और सुदर्शन डहरे के साथ जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने ओम प्रकाश को खींचकर घर के बाहर आंगन में ले गए और अपने पास रखे छोटे टांगिया (कुल्हाड़ी) और ईंट से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में ओम प्रकाश की आंख और सिर के पीछे चोटें आईं। आरोपियों ने ओम प्रकाश के माता-पिता पर भी हमला किया, जिससे उसके पिता के सिर में गंभीर चोट लगी और माता के चेहरे और हाथ में भी चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296, 351(3), 115(2), 190, 191 और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से संबंधित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें 1. बलिचंद्र डहरे, 2. सुदर्शन डहरे, 3. माधुरी डहरे, और 4. शांति बाई डहरे शामिल हैं। ये सभी ग्राम लकरामुड़ा, चौकी कोतबा, जिला जशपुर के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में इन चारों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में सूरज डहरे और सदानंद डहरे नामक दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी जारी है और पुलिस का कहना है कि उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम और अपील
इस मामले की कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, आरक्षक बूटा सिंह, पवन पैंकरा, सुशील तिर्की, और महिला आरक्षक तुलसी कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी कोतबा क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना के मामले में दो महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि टोनही एक अंधविश्वास है और इससे बचें। उन्होंने लोगों से खुद शिक्षित होने और अपने परिजनों को भी इस संबंध में शिक्षित करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular