HomeUncategorizedजामटोली में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, विजेताओं को मिले हजारों के नकद...

जामटोली में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, विजेताओं को मिले हजारों के नकद पुरस्कार


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जामटोली में एक सप्ताह से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। जशपुर जिला खेलों के प्रति शुरू से ही आगे रहा है । और इसी को पढ़ाते हुए जामटोली के युवाओं ने एक सप्ताह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमें जशपुर के अलग-अलग क्षेत्र की बहुत सारी टीमों ने भाग लिया था । इसी टूर्नामेंट में सर्वोच्च दो टीमों ने फाइनल में अपना स्थान बनाया था। जिसका फाइनल आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर किया गया। फाइनल के शानदार मुकाबला जालसू ब्रदर और नीग्रो ब्रदर्स के बीच में खेला गया । जिसमें बहुत आकर्षक खेल दिखाते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।।


दोनों टीम गोल करने के लिए एक दूसरे पर बढ़ चढ़कर दबाव बनाती रही और अंतिम क्षणों तक 1- 1 की गोल की बराबरी पर रही। मैच को पेनल्टी शूट आउट तक ले जाया गया जहां पर जालसू ब्रदर्स के अभिशेक कुजूर अट्ठा ने गोल मारकर फाइनल में टीम को जीत दिला दिया । इस टूर्नामेंट को सफल आयोजन करने में बी फाइटर का बहुत ही सहयोग रहा। साथ ही मैच रेफरी के रूप में जामटोली से पप्पू, मोनू, सचिन, रतन, अन्नू सभी मैच में अपनी सेवाएं दिया।


इस पूरे कार्यक्रम में फाइनल मैच को देखने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित कुमार महतो जी , जी प्रदीप सिंह जी, खीरोज सिंह जी , श्रवण सिंह जी, संतोष कुमार जी उपस्थित रहे। साथ ही सरपंच श्री पिंटू कुमार भगत भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे थे । पूरे मैच के दौरान लूथरन हाई स्कूल के सभी टीचर्स उपस्थित रहकर पूरा मैच का आनंद लिया।
सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट के विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 राशि, उपविजेता को ₹5000 एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹3000 का पुरस्कार राशि प्रदान किया गया। बी फाइटर के संतोष कुमार जी ने बताया की इस टूर्नामेंट की विजेता जालसू ब्रदर्स, उपविजेता नीग्रो ब्रदर्स एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता रायपाठ की टीम रही। पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जालसू ब्रदर्स के बंटी ने जीता।


उन्होंने बताया कि बी फाइटर की टीम समय-समय पर अलग-अलग खेलों का आयोजन करते रहती है जिससे जशपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को सामने लाने का मौका मिलता रहता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
10.5 ° C
10.5 °
10.5 °
45 %
2.3kmh
90 %
Sun
25 °
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
24 °

Most Popular