HomeUncategorizedजिला स्तरीय जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव 5 नवम्बर को जशपुर के रणजीता...

जिला स्तरीय जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव 5 नवम्बर को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में होगा आयोजित

जशपुर 04 नवम्बर 2025 :- राज्य शासन द्वारा करमा महोत्सव के स्थान पर उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। महोत्सव के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत् दिनांक 3 नवम्बर तक को ग्राम पंचायत स्तर पर 4 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तर एवं 5 नवम्बर को जिला स्तर में उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव.2025 का आयोजन किया जाना है।


पचायत स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर लोक नृत्य महोत्सव आयोजित कर प्रति विकासखण्ड 02 लोक नृत्य दल चयन कर जिला स्तर में भेजना है। जिला स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजाति लोक नृत्य महोत्सव में प्रत्येक चयनित दलों को प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय पुरस्कार 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 15 हजार दिया जाएगा।


इसी प्रकार जिला स्तर पर चयनित नृत्य दलों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 50 हजार का रखा गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular