HomeUncategorizedझारखंड की सुनिधि चौधरी की सुरीली आवाज़ पर झूमा जशपुर, AKS गरबा...

झारखंड की सुनिधि चौधरी की सुरीली आवाज़ पर झूमा जशपुर, AKS गरबा में उमड़ा जनसैलाब


जशपुर नगर। जशपुर नगर के श्री हरि कीर्तन भवन में चल रहे AKS गरबा महोत्सव में रविवार की रात एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब झारखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका सुनिधि चौधरी ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बाँध दिया। सुनिधि चौधरी के गीत “मन ले आया झूम झूम” और “जाँचे पंखुड़िया” पर युवाओं ने देर रात तक खूब नृत्य किया और तालियाँ बजाईं। इस दौरान पूरा भवन जनसैलाब से खचाखच भरा रहा।


गरबा की धुनों में मिठास घोलने के लिए मिस प्रियंका लकड़ा भी मंच पर उतरीं और शहरवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर गरबा करती रहीं। इसके साथ ही, टीवी रियलिटी शो ‘बैटल ऑफ बैश’ फेम और जशपुर के स्थानीय निवासी आदर्श गुप्ता ने भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति से युवाओं का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति पर भी सभी लोग मस्ती में झूम-झूम कर नाचे और खूब आनंद उठाया।
AKS ग्रुप के अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपनी पुरानी रीति-रिवाजों से जोड़ना है। इसके लिए समिति द्वारा पुरस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले पुरस्कारों की संख्या 50 थी, जिसे अब बढ़ाकर 100 कर दिया गया है।


मंगलवार को अर्चना गोस्वामी देंगी प्रस्तुति
AKS गरबा महोत्सव में मंगलवार को भी शानदार प्रस्तुति होगी। देश की प्रसिद्ध गायिका और टीवी रियलिटी शो ‘सुर संग्राम’ की विजेता अर्चना गोस्वामी अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरेंगी। उन्होंने पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।
समिति के आनंद गुप्ता ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक दिन-रात लगातार जुटे हुए हैं।
उपरोक्त समाचार जशपुर नगर से संवाददाता द्वारा प्राप्त सूचना पर आधारित है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular